Last Updated: Sunday, March 18, 2012, 14:38
इंडियन वेल्स (अमेरिका) : भारत की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेस्नीना बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में हार गई हैं। दूसरी ओर, पुरुषों की एकल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 16 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्थानीय खिलाड़ी जॉन इस्नर के बीच खेला जाएगा।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले में अमेरिका की लिजेल ह्यूबर और लीसा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सानिया और वेस्नीना की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित किया।
इससे पहले, सानिया और वेस्नीना ने सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा और लूसी हराडेका की जोड़ी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 5-7, 7-5, (10-3) से पराजित किया था।
रेमंड ने इंडियन वेल्स खिताब पर सातवीं बार कब्जा जमाया है। चार बार वह अमेरिका की लिंड्से डेवनपोर्ट के साथ जीत चुकी हैं जबकि दो बार उन्होंने आस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर के साथ और एक-एक बार रीनी स्टब्स और ह्यूबर के साथ यह खिताब जीता है। ह्यूबर की यह पहली खिताबी जीत है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सानिया और वेस्नीना ने वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाली अर्जेंटीना की जिसेला डूल्को और पाओला सुआरेज की जोड़ी को 6-2, 6-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
उधर, वर्षा से बाधित पहले सेमीफाइनल मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन फेडरर ने दो बार के विजेता और अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फेडरर और नडाल के बीच मुकाबला एक घंटे और 31 मिनट तक चला।
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में 11वीं वरीयता प्राप्त इस्नर ने विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6(7), 3-6, 7-6(5) से पराजित किया। यह मुकाबला दो घंटे और 45 मिनट तक चला। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 18, 2012, 20:08