Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 13:41

पेरिस : विश्व की नंबर एक वरीयता प्राप्त रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा का अपनी पहचान बने लम्बे सुनहरे बालों को कटाने का कोई इरादा नहीं है। शारापोवा ने कहा है कि वह टेनिस से विदाई तक अपने बाल नहीं कटाएंगी।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक शारापोवा ने अप्रैल में फेसबुक पर अपनी एक फोटो लगाई थी, जिसमें उनके बाल छोटे थे। उनकी इस तस्वीर पर उनके प्रशंसकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया थी। वैसे शारापोवा ने बाद में खुलासा किया कि इस तस्वीर में उनका हेयरस्टाइल असली नहीं।
उन्होंने कहा, "मुझे छोटे बालों के साथ प्रयोग अच्छा लगा। मैं कैसी दिख रही थी।"
शारापोवा ने कहा, "लेकिन उस हेयरकट के साथ खेलना कुछ असुविधाजनक होगा। जब मैं टेनिस से संन्यास लूंगी तो मैं ऐसा हेयरकट ले सकती हूं।"
शनिवार को होने जा रहे फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में शारापोवा का सामना इटली की सारा ईरानी से होगा।
First Published: Saturday, June 9, 2012, 13:41