Last Updated: Monday, October 24, 2011, 06:23
मुंबई: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिये पहली पसंद के आफ स्पिनर पर अपनी राय जाहिर करने से इन्कार कर दिया।
धोनी से जब भारत की रविवार को चौथे वनडे में इंग्लैंड पर छह विकेट से जीत के बाद पूछा गया कि क्या रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट टीम में भी तरजीह दी जाएगी, उन्होंने कहा कि वह चयन मसले पर बात नहीं करना चाहते हैं।
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में चयन मामले पर बात नहीं करना चाहता हूं। इस पर चयनकर्ताओं के बीच बातचीत होती है और अभी उसको लेकर बात करने का कोई मतलब नहीं है। देखते हैं क्या होता है। उसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है और यह मायने रखता है। ’’ अश्विन एकदिवसीय टीम में अकेले आफ स्पिनर हैं।
चयनकर्ताओं ने अनुभवी हरभजन सिंह पर उन्हें तरजीह दी। हरभजन इंग्लैंड दौरे में खास प्रदर्शन नहीं कर पाये थे। इसके बाद उनकी अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने हालांकि चैंपियन्स लीग का खिताब जीता। हरभजन अब भी टेस्ट टीम में जगह बनाने के प्रमुख दावेदार हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘स्पिनरों ने इस श्रृंखला में अच्छी भूमिका निभायी है। पहले ओवर में अश्विन ने काफी रन लुटाये लेकिन इसके बाद उसने बेहतरीन गेंदबाजी की। उसे थोड़ी स्पिन मिल रही थी। यह नहीं भूलना चाहिए कि उसने पहले पावरप्ले में तीन ओवर किये। कुल मिलाकर उसने अच्छी भूमिका निभायी। ’’
चेन्नई में जन्में अश्विन ने अब तक 20 वनडे में 32 विकेट लिये है। दूसरी तरफ हरभजन के नाम पर 98 टेस्ट मैच में 406 और 229 वनडे में 259 विकेट दर्ज हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 11:53