टेस्ट क्रिकेट में महेला दस हजारी बने - Zee News हिंदी

टेस्ट क्रिकेट में महेला दस हजारी बने

डरबन: श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज महेला जयवर्धने टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गये हैं। उन्होंने सोमवार को डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपना पहला रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की।

 

जयवर्धने को दस हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल होने के लिए केवल एक रन की दरकार थी। उन्होंने स्टेन की गेंद पर यह महत्वपूर्ण रन लिया और इसके बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गये हैं।

 

भारत के खिलाफ अगस्त 1997 में अपने कैरियर का आगाज करने वाले जयवर्धने का यह 127वां टेस्ट मैच है। उन्होंने अब तक लगभग 51 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाये हैं। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने चार देशों भारत (1822 ), इंग्लैंड ( 1684 ), दक्षिण अफ्रीका (1517) और पाकिस्तान (1217) के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाये हैं।

 

जयवर्धने से पहले जिन बल्लेबाजों ने टेस्ट मैचों में दस हजार रन बनाये हैं उनमें से सचिन तेंदुलकर के नाम पर सर्वाधिक 15,183 रन दर्ज हैं। उनके बाद राहुल द्रविड़ ( 13,094), रिकी पोंटिंग (12,718 ), जाक कैलिस (12,036 ), ब्रायन लारा (11,953 ), एलन बोर्डर (11,174 ), स्टीव वा ( 10,927 ) और सुनील गावस्कर (10,122 रन ) का नंबर आता है।

 

गावस्कर इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे पहले बल्लेबाज थे। जयवर्धने ने एकदिवसीय मैचों में भी 10059 रन बनाये हैं। इस तरह से वह तेंदुलकर, पोंटिंग, कैलिस, द्रविड़ और लारा के बाद छठे ऐसे बल्लेबाज बन गये हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूप में 10,000 से अधिक रन बनाये हैं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, December 26, 2011, 15:44

comments powered by Disqus