टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं पीटरसन

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं पीटरसन

लीड्स : इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर केविन पीटरसन ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का अंतिम मैच भी हो सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रा हुए दूसरे टेस्ट में ‘मैन आफ द मैच’ पुरस्कार जीतने के बाद पीटरसन ने कहा, मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि अगला टेस्ट मैच मेरा अंतिम टेस्ट हो सकता है। पीटरसन ने दूसरे टेस्ट में 149 रन की शानदार पारी खेली और तीन विकेट लिए।

पीटरसन वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। जबकि वह ट्वेंटी-20 क्रिकेट के लिए इंग्लैंड के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन ईसीबी की नीति के अनुसार इन दोनों प्रारूपों में से किसी भी एक प्रारूप में संन्यास लेने वाले खिलाड़ी के नाम पर दूसरे प्रारूप में चयन के लिए भी विचार नहीं किा जाएगा।

उन्होंने कहा कि कई सारे विषय विचाराधीन हैं। निश्चित रूप से यह पैसे का मसला नहीं है। अगले टेस्ट मैच के बाद स्थिति ज्यादा स्पष्ट होगी। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, August 7, 2012, 11:14

comments powered by Disqus