टेस्ट टीम का चयन आज होगा - Zee News हिंदी

टेस्ट टीम का चयन आज होगा

कोलकाता: वेस्टइंडीज के खिलाफ होनेवाले टेस्ट सीरीज के लिए शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम का चयन होगा

 

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ छह नवंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होगी। इस सीरीज के पहले टेस्ट के लिए शुक्रवार को 15 सदस्यीय टीम का एलान किया जाएगा।

 

लेकिन चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ा सवाल होगा हरभजन सिंह के चयन  को लेकर है जिन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम में जगह नहीं दी गई थी।

 

इस हालत में प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा के साथ तीसरे स्पिनर के तौर पर अश्विन को आजमाया जाएगा या फिर भज्जी का अनुभव अश्विन पर भारी पड़ जाएगा।

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को टीम का एलान होगा उसमें वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह की चोट के बाद वापसी हो सकती है, जबकि वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और वरुण आरोन जैसे युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। जबकि ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए रोहित शर्मा के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।

 

इसके अलावा राहुल द्रविड़, सचिन तेंडुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, महेंद्र सिंह धोनी, ईशांत शर्मा, प्रवीण कुमार, एस श्रीशांत, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा के नाम भी पहले से तय दिख रहे हैं। इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 5-0 से पटखनी देकर टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। (एजेंसी)

 

 

First Published: Friday, October 28, 2011, 11:43

comments powered by Disqus