Last Updated: Monday, February 4, 2013, 23:17

मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की श्रृंखला में अनदेखी के बाद इसी टीम के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आज कहा कि वह ईरानी कप मैच का इस्तेमाल टेस्ट टीम में वापसी के लिए करना चाहते हैं।
रैना ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पिछले 10 मैचों से रन बना रहा हूं। इसलिए यह मौका है। मुझे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। इसके बाद मैं टेस्ट टीम में वापसी कर सकता हूं। मैं इस मैच को लेकर उत्सुक हूं।’’ उत्तर प्रदेश का बायें हाथ का बल्लेबाज रैना वीरेंद्र सहवाग की अगुआई वाली शेष भारत टीम का हिस्सा है जिसे छह से 10 फरवरी तक वानखेड़े स्टेडियम में रणजी चैम्पियन मुंबई से भिड़ना है।
शेष भारत के खिलाड़ियों ने मैच से पहले आज दोपहर स्टेडियम में अभ्यास किया लेकिन इस दौरान कप्तान सहवाग, हरभजन सिंह, मुरली विजय और मनोज तिवारी मौजूद नहीं थे।
रैना ने कहा, ‘‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा स्कोर बनाउंगा। इसके बाद मुझे (आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में) खेलने का मौका मिल सकता है।’’ भारत 22 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।
रैना ने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ 17 टेस्ट मैच खेले हैं। मैं ऐसा खिलाड़ी हूं जो हमेशा कड़ी मेहनत में विश्वास करता है। हमेशा अनुशासन पर यकीन करता है। इसलिए मुझे पता है कि अगर मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत करता हूं तो निश्चित तौर पर कम से कम 50 से 60 टेस्ट मैच खेल पाउंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले पहले ही छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 150 के करीब (वनडे) मैच खेल चुका हूं इसलिए मुझे पता है कि बल्लेबाजी करते हुए मुझ पर कैसा दबाव होता है लेकिन फिर भी मेरे पास काफी अनुभव है। इसलिए अगर इस बार मुझे मौका मिलता है तो मैं अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करूंगा।’’ रैना ने सत्र की शुरूआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट खेले थे। उन्होंने हैदराबाद में तीन जबकि बेंगलूर में 55 और शून्य रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 23:17