टेस्ट पॉजीटिव आया तो क्रिकेट छोड़ दूंगा: राहुल - Zee News हिंदी

टेस्ट पॉजीटिव आया तो क्रिकेट छोड़ दूंगा: राहुल



नयी दिल्ली : मुंबई में एक रेव पार्टी में शामिल हुए पुणे वारियर्स के स्पिनर राहुल शर्मा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा है कि उन्हें रेव पार्टी की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वह तो दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए थे।

 

राहुल ने कहा, मुझे तो एक दोस्त ने होटल में बर्थडे पार्टी में बुलाया था। वेन (परनेल) मेरे साथ गया था। मुझे तो पता भी नहीं था कि वहां रेव पार्टी है। गौरतलब है कि मुंबई के जुहू स्थित होटल ओकवुड में कल रात रेव पार्टी में छापे के बाद 96 लोगों को पकड़ा गया जिसमें आईपीएल के दो क्रिकेटर राहुल और परनेल भी शामिल थे।
पंजाब के इस खिलाड़ी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वेन भी उसकी तरह निर्दोष है।

 

राहुल ने कहा, हम शाम सात बजे पार्टी में गए और साढे सात बजे अचानक पुलिस आ गई। हम हैरान थे कि हो क्या रहा है। मैने पुलिस अधिकारी से पूछा कि क्या हो रहा है तो उन्होंने बताया कि छापा पड़ा है। इस लेग स्पिनर ने कहा, हमने पुलिस से कहा कि हम पूरा सहयोग करेंगे। हमने मेडिकल टेस्ट भी दे दिये हैं। उसने कहा कि वह कोकीन वगैरह तो क्या कभी शराब को भी नहीं छूता।

 

उसने कहा, मैं बहुत सीधे सादे परिवार से हूं। मैने कभी बीयर भी नहीं पी है। रेव पार्टी का तो सवाल ही नहीं उठता। यह पूछने पर कि क्या उसने टीम प्रबंधन से इस वाकये के बाद बात की है, उसने कहा, मैंने टीम प्रबंधन को सारी हकीकत बता दी है। अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद सब साफ हो ही जायेगा।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 22, 2012, 09:40

comments powered by Disqus