टेस्ट में नई शुरूआत करना चाहते हैं धोनी

टेस्ट में नई शुरूआत करना चाहते हैं धोनी

टेस्ट में नई शुरूआत करना चाहते हैं धोनीहैदराबाद : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज कहा कि उनकी टीम पिछले साल के लचर प्रदर्शन को भुलाकर न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला को जीतकर नये सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। भारत को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के दौरे में लगातार आठ मैच गंवाने पड़े थे। धोनी हालांकि सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने पर विश्वास कर रहे हैं।

उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हां हमारे लिये आखिरी आठ टेस्ट मैच (विदेशों में) निराशाजनक रहे लेकिन यदि आप इसके सकारात्मक पक्ष को देखो तो केवल एक ही रास्ता है और वह है आगे बढ़ना। धोनी ने कहा, हमें श्रृंखला जीतने की उम्मीद है और यदि आप अच्छी शुरुआत की बात कर रहे हो तो इसका मतलब श्रृंखला जीतना है। हमारे लिये यह टेस्ट मैच की सकारात्मक शुरुआत करना होगा।

भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम पहले लय हासिल करना चाहेगी और बेसिक्स पर ध्यान देकर आगे बढ़ने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, हमने पिछले छह सात महीने से टेस्ट मैच नहीं खेला है, इसलिए मैदान पर उतरकर छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। लय हासिल करना और गेंदबाजों को अधिक सम्मान देना महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 17:40

comments powered by Disqus