Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 12:53
रोसेयू : वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 23 रन बनाने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पोंटिंग ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दूसरे स्थान पर कब्जा किया।
इस सूची में शीर्ष पर आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे तेंदुलकर हैं जिन्होंने 188 मैचों में 15470 रन बनाए हैं। इसमें रिकार्ड 51 शतक और 65 अर्धशतक हैं। पोंटिंग के नाम अब 165वें मैच में 13289 रन हो गए हैं जिसमें 41 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं।
द्रविड़ 164 मैचों में 13288 रन बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं। दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस चौथे और वेस्टइंडीज के पूर्व धुरंधर ब्रायन लारा पांचवें स्थान पर हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 18:23