टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में ओझा 5वें नंबर पर, बल्लेबाजी में टीम इंडिया फिसड्डी,pragyan ojha

टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में ओझा 5वें नंबर पर, बल्लेबाजी में टीम इंडिया फिसड्डी

टेस्ट रैंकिंग: गेंदबाजी में ओझा 5वें नंबर पर, बल्लेबाजी में टीम इंडिया फिसड्डीदुबई : बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा आज जारी ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज होकर सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज हैं जबकि सचिन तेंदुलकर एकमात्र बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 20 सूची में स्थान हासिल कर पाये हैं।

ओझा एक पायदान खिसककर 767 अंक से पांचवें स्थान पर हैं जबकि तेंदुलकर 669 अंक से 18वें स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज जहीर खान गेंदबाजों की सूची में 652 अंक से 14वें स्थान पर मौजूद हैं।

चेतेश्वर पुजारा को एक पायदान का नुकसान हुआ, जिससे वह 665 अंक से 21वें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला नंबर एक बल्लेबाज बनने से केवल चार रेटिंग अंक पीछे हैं।

अमला को पर्थ टेस्ट में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के निर्णायक मैच की दूसरी पारी में 196 रन की मैच विजयी पारी खेलने के बाद 875 अंक से दो पायदान की छलांग से तीसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल 879 रेटिंग अंक से शीर्ष रैंकिंग पर काबिज बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पिछले हफ्ते एडिलेड टेस्ट के समाप्त होने के बाद नंबर एक रैंकिंग पर पहुंच गये थे लेकिन वह अब दूसरे स्थान पर खिसक गये। उन्होंने पर्थ में पांच और 44 रन की पारी खेली।
गेंदबाजों में डेल स्टेन शीर्ष पर बरकरार हैं। वर्नोन फिलैंडर एक पायदान के फायदे से श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल भी एक पायदान के फायदे से सातवं स्थान पर पहुंच गये।

ऑस्ट्रेलिया के लिये तेज गेंदबाज मिशेल जानसन तीन पायदान के लाभ से 20वें स्थान पर काबिज होने से शीर्ष 20 में शामिल होने में सफल रहे।

गेंदबाजों की सूची में मिशेल स्टार्क ने सबसे लंबी छलांग लगायी वह 21 पायदान के फायदे से 53वें स्थान पर काबिज हैं।

जाक कैलिस आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर कायम हैं, उनके बाद शकिबुल हसन दूसरे और शेन वाटसन तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 4, 2012, 17:59

comments powered by Disqus