Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 21:42

दुबई : भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के लिये आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ कड़े त्रिकोणीय मुकाबले में फंसा हुआ है। दूसरी तरफ भारत की नयी रन मशीन चेतेश्वर पुजारा आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहली बार शीर्ष दस में शामिल हो गये हैं। चैंपियनशिप तालिका में अभी भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 13 अंकों का अंतर है। भारत और आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखलाएं समाप्त होने के बाद 26 मार्च को तालिका अपडेट की जाएगी। इसमें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे तथा श्रीलंका और बांग्लादेश श्रृंखलाओं के परिणाम भी शामिल किये जाएंगे इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच को कड़े संघर्ष के बाद ड्रा करवा पाया था। उसे दूसरे स्थान पर रहने के लिये न्यूजीलैंड को श्रृंखला में हराना होगा। यदि न्यूजीलैंड श्रृंखला जीत लेता है या ड्रा करा देता है तो फिर आस्ट्रेलिया और भारत के लिये दरवाजा खुल जाएगा। न्यूजीलैंड की जीत या ड्रा पर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच सकता है लेकिन इसके लिये उसे आस्ट्रेलिया को बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में हराना होगा। दूसरी तरफ यदि न्यूजीलैंड श्रृंखला में जीत दर्ज करता है या उसे ड्रा करा देता है तथा आस्ट्रेलियाई टीम बाकी बचे दो मैचों में वापसी करके श्रृंखला बराबर करा देती है तो फिर माइकल क्लार्क की टीम इंग्लैंड से उपर दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।
इस बीच खिलाड़ियों की रैंकिंग में बेहतरीन फार्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 740 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष दस में शामिल हो गये हैं। पच्चीस वर्षीय पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 204 रन बनाये जिसके लिये उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया था। वह एक पायदान उपर दसवें स्थान पर पहुंच गये हैं। सचिन तेंदुलकर रैंकिंग तालिका में 19वें स्थान पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला अब भी बल्लेबाजी तालिका में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद आस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क का नंबर आता है। गेंदबाजों की सूची में भारत के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और प्रज्ञान ओझा क्रमश: आठवें और नौवें स्थान पर हैं। गेंदबाजी तालिका में दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और वर्नोन फिलैंडर पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। पाकिस्तान के सईद अजमल तीसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 21:42