Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 21:12

दुबई : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में `मैन ऑफ द सीरीज` रहे भारत के ऑफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मंगलवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 20 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। अश्विन 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बेंगलुरू में खेले गए श्रृंखला के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पहली पारी में 103 और दूसरी पारी में नाबाद 51 रन बनाने वाले कोहली 12 पायदान की छलांग के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के करियर की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 69 रन देकर पांच विकेट झटके थे। अश्विन ने सात पायदान की छलांग लगाई। अश्विन ने इस श्रृंखला में कुल 18 विकेट झटके। भारत ने इस श्रृंखला को 2-0 से अपने नाम किया। लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ओझा की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। तेज गेंदबाज जहीर खान (15) और उमेश यादव (48) एक-एक पायदान खिसक गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं। भारत के अन्य बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 16वें (पांच स्थान नीचे), वीरेंद्र सहवाग 23वें (एक स्थान नीचे), गौतम गम्भीर 38वें (दो स्थान नीचे) और चेतेश्वर पुजारा 58वें (दो स्थान नीचे) स्थान पर हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर भारत को दो रेटिंग अंक हासिल हुए और टेस्ट टीम चैम्पियनशिप में भारत पांचवें स्थान पर है।
कोहली 12 पायदान की छलांग लगाकर कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 35वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं । उनकी कुल रेटिंग 580 है। टेलर छह पायदान चढकर 12वें स्थान पर पहुंच गए । महेंद्र सिंह धोनी दो पायदान चढकर 36वें स्थान पर पहुंचे हैं। सचिन तेंदुलकर पांच पायदान खिसककर 16वें स्थान पर आ गए हैं । वीरेंद्र सहवाग (23) एक और गौतम गंभीर (38) दो पायदान खिसके हैं ।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में श्रीलंका के कुमार संगकारा शीर्ष पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला दूसरे और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल तीसरे स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस पहले दो स्थान पर है। टीम रैंकिंग में भारत को दो अंक का फायदा हुआ है और अब वह 106 अंक लेकर पाकिस्तान से तीन अंक पीछे है । पाकिस्तान चौथे स्थान पर है।
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 15:19