टेस्ट, वनडे और टी20 को पाक टीमें गठित - Zee News हिंदी

टेस्ट, वनडे और टी20 को पाक टीमें गठित

लाहौर : पाकिस्तानी चयन समिति ने श्रीलंका के आगामी दौरे के लिए अलग-अलग टेस्ट, वनडे और टी-20 टीमें चुनी है। मोहम्मद हाफिज को टी-20 टीम का नया कप्तान चुना गया है। मिसबाह उल हक टी-20 टीम में नहीं हैं। मोहम्मद समी को तीनों प्रारूपों में टीम में जगह दी गई है। शोएब मलिक को किसी भी प्रारूप में नहीं चुना गया है। टीमें इस प्रकार से हैं।

 

टी-20 टीम : मोहम्मद हाफिज (कप्तान), खालिद लतीफ, अहमद शाहजाद, शोएब मलिक, उमर अकमल, शकील अंसार, शाहिद अफरीदी, यासिर अराफात, उमर गुल, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, रजा हसन, हैरिस सोहेल, मोहम्मद समी, हम्माद आजम, नासिर जमशेद।

 

वन-डे टीम : मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हाफिज, नासिर जमशेद, यूनिस खान, उमर अकमल, सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, राहत अली, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, मोहम्मद समी, असद शफीक, ऐजाज चीमा, अजहर अली, इमरान फरहत।

 

टेस्ट टीम : मिसबाह उल हक (कप्तान), मोहम्मद हाफिज, तौफीक उमर, अजहर अली, यूनिस खान, असद शफीक, अदनान अकमल, उमर गुल, सईद अजमल, अब्दुल रहमान, मोहम्मद समी, फैसल इकबाल, जुनैद खान, अफक रहीम, मोहम्मद अयूब, ऐजाज चीमा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 10, 2012, 18:21

comments powered by Disqus