Last Updated: Wednesday, September 5, 2012, 14:15

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नाराज हैं। कप्तान धोनी ने पिच क्यूरेटरों पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच नहीं बनाए जाने का आरोप लगाया है। बेंगलूरू टेस्ट में जीत के बाद धोनी ने कहा कि हम टर्न लेने वाली पिचों पर खेलना चाहते हैं। टेस्ट सीरीज में हमें ऐसी पिच मिलना चाहिए थी जो नहीं मिली।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर ने भी धोनी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि धोनी की मांग जायज है। वह एक अच्छे कप्तान हैं। धोनी को पता है कि स्पिन गेंदबाजी उनकी टीम की मजबूती है, तो फिर वैसा ही पिच क्यों नहीं बनाया जाता जैसा वह चाहते हैं? धोनी के बयान से पिच क्यूरेटर भी खफा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हम वैसी पिच नहीं बना सकते जैसी धोनी चाहते हैं। एक पिच क्यूरेटर ने कहा कि टेस्ट सीरीज में जिन पिचों पर मैच हुए उन्हें काफी बताया गया है। खासतौर पर बेंगलूरू के पिच की को काफी तारीफ हुई।
First Published: Wednesday, September 5, 2012, 12:00