Last Updated: Monday, October 3, 2011, 11:21
लंदन. अमेरिका के दिग्गज गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स पिछले 15 साल में पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप 50 गोल्फरों की सूची से बाहर हो गए हैं.
वुड्स पिछले दो साल में कोई भी खिताब नहीं जीता है. डंकहिल लिंक्स चैंपियनशिप में लुइस ओस्थुइजन के पांचवें स्थान पर रहने के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि वुड्स शीर्ष 50 गोल्फरों की सूची से बाहर हों जाएंगे.
टाइगर वुड्स लगातार 778 हफ्तों से शीर्ष 50 गोल्फरों में शामिल थे. वह 13 अक्टूबर 1996 को 61वें स्थान पर थे. पीजीए चैंपियनशिप में कट हासिल करने से चूकने के बाद से गोल्फ से दूर रहे वुड्स उत्तरी कैलीफोर्निया में फ्रीस डॉट कॉम ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के जरिए खेल में वापसी करने की उम्मीद है. (एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 17:09