टॉप टेन में सिर्फ तेंदुलकर और जहीर - Zee News हिंदी

टॉप टेन में सिर्फ तेंदुलकर और जहीर

दुबई : सचिन तेंदुलकर आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में नौवें स्थान पर बने हुए हैं जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में जहीर खान एक पायदान गिरकर नौवें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप टेन में ये अकेले भारतीय खिलाड़ी हैं।

 

दुनिया की नंबर एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान की 10 विकेट से जीत के सूत्रधार ऑफ स्पिनर सईद अजमल दुनिया के सर्वोच्च रैंकिंग वाले स्पिनर बन गए हैं। मैच में 10 विकेट लेने वाले अजमल नौ पायदान की छलांग लगाकर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

आईसीसी ने एक बयान में बताया कि इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान एक पायदान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। अजमल को अपने शानदार प्रदर्शन से 117 रेटिंग अंक मिले। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं जो उनसे 37 रेटिंग अंक आगे हैं। अजमल के स्पिन जोड़ीदार अब्दुर रहमान कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करके 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन शीर्ष पर हैं। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की स्थिति अच्छी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 18:22

comments powered by Disqus