`टॉस जीतकर गेंदबाजी करना धोनी का अजीब फैसला`

`टॉस जीतकर गेंदबाजी करना धोनी का अजीब फैसला`

`टॉस जीतकर गेंदबाजी करना धोनी का अजीब फैसला`चेन्नई : न्यूजीलैंड के हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतने के बाद जब गेंदबाजी चुनी तो उनकी टीम हैरान रह गई। उन्होंने एक रन से जीत दर्ज करने के बाद कहा, पहले क्षेत्ररक्षण के भारत के फैसले पर हम हैरान थे । हम यहां आईपीएल खेल चुके हैं और हमें पता है कि टॉस जीतने पर इस पिच पर पहले बल्लेबाजी चुनना सही होता। जीत के लिये 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम चार विकेट पर 166 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने 70 और युवराज सिंह ने 34 रन बनाये । युवराज आखिरी ओवर में आउट हुए।

फ्रेंकलिन ने कहा, विराट के आउट होने के बाद हमारा लक्ष्य नये बल्लेबाज को क्रीज पर जमने का मौका नहीं देना और उसे गलती करने पर मजबूर करना था। उन्होंने कहा, धोनी बिग हिटर है लेकिन गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। हमने चतुराई के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने यह भी कहा कि श्रीलंका में 18 सितंबर से होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस जीत से टीम का मनोबल बढेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 12, 2012, 12:51

comments powered by Disqus