Last Updated: Monday, September 26, 2011, 04:35
बेंगलूरू. चैंपियंन्स लीग टी-20 के अपने पहले मैच में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स को हारने के बाद मुंबई इंडियंस कैरेबियाई टीम त्रिनिदाद टोबैगो से क्या पार पा लेगी, क्योंकि मुंबई बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के चोटिल होने से भी परेशान है.
सोमवार को मुंबई इंडियंस की टीम टोबैगो को अपना अगला शिकार बनाने के इरादे से उतरेगी. अपने दोनों क्वालीफायर मैच एकतरफा अंदाज में जीतने से उत्साहित त्रिनिदाद टोबैगो के पांव जमीन पर नहीं टिक रहे होंगे लेकिन मुंबई ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के बिना भी गत विजेता को धूल चटाकर सबके लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
मनोवैज्ञानिक तौर दोनों ही टीम एक दूसरे से लोहा लेने को तैयार है. मैदानी होड़ में जो भी शुरुआती बढ़त लेगी, मामला उस टीम की ओर झुकता नजर आएगा.
मुंबई की पहली जीत में खास बात यह रही कि दिग्गज बल्लेबाजों के फ्लाप होने की स्थिति में लसित मलिंगा ने अपने बल्ले से सहारा दिया. कप्तान हरभजन सिंह दुआ करेंगे कि ऐसी हालत दोबारा नहीं आए और इसके लिए उनके शीर्ष बल्लेबाजों को अपनी लय दिखानी होगी. वेस्ट इंडीज के पहली पंक्ति के ट्वेंटी-20 क्रिकेटरों से सज्जित त्रिनिदाद टोबैगो कहीं भी मुंबई से उन्नीस नहीं दिख रही है. उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही शानदार फार्म में दिख रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद है.
अपनी खौफनाक गेंदों के मशहूर मलिंगा और कप्तान हरभजन समेत मुंबई के अधिकतर गेंदबाज पिछले मैच में खर्चीले रहे थे वहीं ओपनर एडेन ब्लिजार्ड को छोड़कर शीर्षक्रम या मध्यक्रम में कोई बल्लेबाज संभलकर खेल नहीं सका था.
त्रिनिदाद टोबैगो के खिलाडियों ने टूर्नामेंट में अब तक उम्दा प्रदर्शन किया है. हालांकि टीम केवल क्वालीफायर मैच ही खेल पायी है लेकिन इनमें उसने गजब का दम दिखाया है.
First Published: Monday, September 26, 2011, 10:08