ट्राई सीरीज : कैच छूटने को लेकर भिड़ गए जडेजा और रैना

ट्राई सीरीज : कैच छूटने को लेकर भिड़ गए जडेजा और रैना

ट्राई सीरीज : कैच छूटने को लेकर भिड़ गए जडेजा और रैनाज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : खेल के मैदान पर दो प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाडियों को झगड़ते तो देखा जाता है, लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिला जब एक ही टीम के दो खिलाड़ी मैदान में आपस में भिड़ गए। वो भी टीम इंडिया के खिलाड़ी। वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी के दौरान रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना एक कैच के छूट जाने पर एक-दूसरे से इस कदर भिड़ गए कि बीच-बचाव करने के लिए कप्तान विराट कोहली और इशांत शर्मा को आना पड़ा।

दरअसल हुआ ये कि 32वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर सुरेश रैना ने सुनील नरेन का कैच छोड़ दिया। इसके बाद जडेजा ने अपनी नाराजगी का इजहार करते हुए रैना को कुछ कहा। फिर क्या था, दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। स्थिति गंभीर होते देख कप्तान विराट कोहली और ईशांत शर्मा ने मामले को संभाला, लेकिन दोनों खिलाड़ियों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने यह मैच तो जीत लिया पर जडेजा-रैना के बीच जंग जारी रही। एक बार फिर रैना ने जडेजा को कुछ समझाने की कोशिश की। मामला फिर बिगड़ गया और दोनों में फिर बहस हुई। हालांकि अंत में दोनों खिलाड़ी एक साथ मैदान से बाहर निकले।

First Published: Saturday, July 6, 2013, 19:12

comments powered by Disqus