ट्राई सीरीज : कोहली का शतक, वेस्टइंडीज को 312 रन का लक्ष्य

ट्राई सीरीज : कोहली का शतक, वेस्टइंडीज को 312 रन का लक्ष्य

ट्राई सीरीज : कोहली का शतक, वेस्टइंडीज को 312 रन का लक्ष्यपोर्ट ऑफ स्पेन : कप्तान विराट कोहली के धमाकेदार शतक की मदद से भारत ने त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट पर 311 रन बनाए।

कोहली ने मध्यक्रम की एक और नाकामी के बीच कप्तानी पारी खेलते हुए 83 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। वह पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। इससे पहले शिखर धवन (69) और रोहित शर्मा (46) की सलामी जोड़ी ने 23.1 ओवर में 123 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

कोहली की अगुआई में भारत हालांकि अंतिम 15 ओवर में 143 रन जोड़कर 300 रन के पार पहुंचने में सफल रहा। कोहली ने रविचंद्रन अश्विन (18 गेंद में नाबाद 25) के साथ सातवें विकेट के लिए 8.2 ओवर में 90 जबकि मुरली विजय (27) के साथ पांचवें विकेट के लिए 4.4 ओवर में 42 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन ब्रावो ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन धवन और रोहित की सलामी जोड़ी ने एक बार फिर भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। धवन और रोहित ने पिछले आठ मैचों तीसरी बार शतकीय साझेदारी की और इस साल तीन शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी।

दोनों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ सतर्क शुरूआत की। धवन ने चौथे ओवर में केमार रोच पर दो चौके मारे जबकि रोहित ने भी एक चौका जड़ा। धवन ने रोच के अगले ओवर में भी दो चौके मारे। दोनों ने 12 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया।

पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने इस बीच किफायती गेंदबाजी की और छह ओवर के अपने पहले स्पैल में सिर्फ 15 रन दिए। धवन ने 23वें ओवर में सुनील नारायण पर दो छक्के और एक चौके सहित 19 रन बटोरे जो वनडे करियर में इस स्पिनर का सबसे महंगा ओवर है। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इससे पहले सैमी की गेंद पर दो रन के साथ 69 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया।

अगले ओवर में ड्वेन ब्रावो ने रोच को दोबारा गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा और इस तेज गेंदबाज ने पहली गेंद पर ही धवन को डीप स्क्वायर लेग पर डेरेन ब्रावो के हाथों कैच करा दिया। धवन ने 77 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे। बेस्ट ने भी इसके बाद गेंदबाजी आक्रमण में वापसी की और उनकी पहली गेंद पर ही रोहित ने विकेट कीपर दिनेश रामदीन को कैच दे दिया। उन्होंने 78 गेंद में पांच चौके जड़े।

सुरेश रैना (10) ने मार्लन सैमुअल्स पर लांग आन पर छक्का जड़ा लेकिन इसी स्पिनर के अगले ओवर में स्लिप में सैमी को कैच दे बैठे। कोहली ने हालांकि एक छोर संभाले रखा। टीम इंडिया ने 36वें ओवर में बल्लेबाजी पावर प्ले लिया लेकिन दिनेश कार्तिक पहली गेंद पर ही बेस्ट का शिकार बन गए। उन्होंने सात गेंद में छह रन बनाने के बाद रामदीन को कैच थमाया।

विजय और कोहली ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे। कोहली ने बेस्ट और सैमुअल्स पर चौके मारे जिसके बाद विजय ने जिम्मा संभाला। विजय ने नारायण और पोलार्ड पर दो.दो चौके मारे और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। विजय हालांकि पोलार्ड की शार्ट गेंद पर प्वाइंट पर जानसन चार्ल्स को कैच दे बैठे। विजय ने 18 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके मारे।

भारत ने बल्लेबाजी पावर के पांच ओवर में 42 रन जोड़े लेकिन इस दौरान दो विकेट गंवा दिए। रविंद्र जडेजा (02) को ड्वेन ब्रावो की गेंद पर पोलार्ड ने प्वाइंट पर जीवनदान दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और एक गेंद बाद कोहली के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए। कोहली ने बेस्ट पर चौका और फिर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

अश्विन ने कोहली को स्ट्राइक देने का जिम्मा अच्छी तरह निभाया। कोहली ने सैमुअल्स पर लगातार दो चौके और पोलार्ड पर छक्का जड़ा। कोहली ने ड्वेन ब्रावो पर छक्का जड़ने के बाद पारी के अंतिम ओवर में इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर दो रन के साथ 81 गेंद में अपने कैरियर का 14वां शतक पूरा किया। वह हालांकि अंतिम गेंद पर डीप मिडविकेट पर सैमी को कैच दे बैठे। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 5, 2013, 19:06

comments powered by Disqus