Last Updated: Friday, July 5, 2013, 09:27

पोर्ट ऑफ स्पेन: सेल्कॉन मोबाइल कप त्रिकोणीय श्रृंखला का आधा सफर समाप्त हो चुका है तथा अपने दोनों मैच हारकर भारत की स्थिति अब टूर्नामेंट में बहुत गंभीर हो गई है। हालांकि पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क मैदान में सबीना पार्क से स्थितियां भिन्न होंगी, लेकिन दो-दो जीत के साथ आत्मविश्वास से लबरेज वेस्टइंडीज के लिए घरेलू प्रशंसकों का समर्थन भी होगा।
श्रृंखला में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ जब भारत अपना अगला मैच खेलने उतरेगी तो खिताबी दौड़ में अपनी संभावना कायम रखने के लिए उसे न सिर्फ बेहतर रन रेट से बोनस पॉइंट के साथ यह मैच जीतना होगा बल्कि दूसरी टीमों के बीच होने वाले परिणाम भी अपने पक्ष में रहने की दुआ करनी होगी।
भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के चोट के चलते पिछले मैच से भारतीय टीम युवा विराट कोहली के हाथ में है, जिसमें उनके अनुभव कुछ बेहतर साबित नहीं हुए हैं। पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में चल रही चैम्पियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में पटरी से उतरी हुई नजर आई। पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर रखा गया था, तथा मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई थी।
शमी सहित हालांकि भारत का कोई भी गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन करने में असफल रहा था, तथा भारतीय गेंदबाजों ने अतिरिक्त रनों के रूप में 23 रन लुटा दिए थे। अब देखना यह होगा कि प्रभारी कप्तान विराट, कुमार और शमी में से किसे अपना विश्वास सौंपते हैं।
बल्लेबाजी की बात की जाए तो चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के शानदार प्रदर्शन के पीछे न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी थी, बल्कि सलामी बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन था, जबकि त्रिकोणीय श्रृंखला में बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम अब तक अप्रभावी रहा है। भारत का बल्लेबाजी क्रम हालांकि काफी गहरा है, लेकिन जरूरत है उसके समय पर काम आने की। कप्तान कोहली पर भी बल्लेबाजी को बेहतर करने का काफी दारोमदार होगा।
दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की बात करें तो उनके पास क्रिस गेल के रूप में सलामी विस्फोटक बल्लेबाज हैं तो आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष पर कायम बेहतरीन फॉर्म में चल रहे स्पिन गेंदबाज सुनील नरीन। गेल का तूफान श्रृंखला के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ दर्शक देख चुके हैं, और अब तो जॉनसन चार्ल्स, मार्लन सैमुअल्स, किरन पोलार्ड तथा कप्तान ड्वेन ब्रावो भी सधे हुए दिख रहे हैं।
पोर्ट ऑफ स्पेन में हालांकि बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं है तथा हल्के बादलों वाला मौसम रहने की संभावना है, ऐसे में पिच के ठोस एवं सूखा रहने की उम्मीद है, तथा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना बेहतर हो सकता है। कुल मिलाकर मैच के रोमांचक होने की उम्मीद है तथा वेस्टइंडीज में इस मैच को लेकर दर्शकों के बीच इतना उत्साह है कि मैच के सारे टिकट तीन दिन पहले ही बिक चुके हैं, तथा 20,000 दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 09:27