ट्राई सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा - Zee News हिंदी

ट्राई सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

एडिलेड : सीबी सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 16 रन से हराया। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीबी सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के हीरो रहे क्लिंट मैक्के। मैक्के ने 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए।

 

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 215 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इससे पहले श्रीलंकाई गेंदबाजों ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के बेस्ट आफ थ्री फाइनल्स के अंतिम और निर्णायक मैच में आस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए यहां उसे 231 रन पर रोक दिया था।

 

इससे पहले मेजबान टीम एक समय एक विकेट पर 115 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही थी लेकिन मध्यक्रम के ढहने के कारण टीम ने 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट गंवा दिए। ब्रेट ली (32) और क्लाइंट मैकाय (28) अगर आठवें विकेट के लिए बहुमूल्य 40 रन नहीं जोड़ते तो टीम की हालत और खराब हो सकती थी। श्रीलंका के सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। स्पिनर रंगना हेराथ ने 36 और तेज गेंदबाज फरवेज महारूफ ने 40 रन देकर तीन तीन विकेट चटकाकर आस्ट्रेलियाई पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई।

 

श्रीलंका ने टास जीतकर आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। मैथ्यू वेड (49) और डेविड वार्नर (48) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में भीतर 75 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। पिछले दो मैचों में शतक जड़ने वाले वार्नर ने आक्रामक अंदाज में 45 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए लेकिन वह महारूफ की गेंद पर विकेटकीपर कुमार संगकारा को कैच दे बैठे। वेड ने इसके बाद कप्तान शेन वाटसन (19) के साथ तेजी से 40 रन जोड़े। वाटसन हालांकि तिलकरत्ने दिलशान की गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर हेराथ को कैच दे बैठे।

 

वाटसन के आउट होने के बाद दिलशान, महारूफ और हेराथ ने धीमी पिच पर अपनी गेंदबाजी विविधता से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया जिससे आस्ट्रेलिया ने लगभग 15 ओवर में सिर्फ 58 रन जोड़कर पांच विकेट गंवाए। वाटसन के आउट होने के बाद माइक हसी (01) भी अगले ओवर में दिलशान के सटीक निशाने का शिकार बनकर पवेलियन लौटे। दो ओवर बाद वेड भी हेराथ की गेंद को कट करने की कोशिश में विकेट के पीछे लपके गए। उन्होंने 74 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। हेराथ ने इसके बाद पीटर फोरेस्ट (03) को बोल्ड किया। महारूफ ने डेविड हसी (19) को पगबाधा आउट करके आस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर असद राउफ का यह फैसला संदिग्ध लगा। डेनियल क्रिस्टियन (19) ने हेराथ पर दो चौके मारे लेकिन वह महारूफ की धीमी गेंद पर चूक गए और कप्तान महेला जयवर्धने को मिड आफ पर आसान कैच दे बैठे।

 

ली और मैकाय ने इसके बाद टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हेराथ ने मैकाय को आउट करके आस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 217 रन किया। कुलशेखरा ने पारी के अंतिम ओवर में लगातार दो गेंदों पर ली और नाथन लियोन (00) को बोल्ड करके मेजबान टीम की पारी का अंत किया। श्रीलंका के लिए हालांकि एकमात्र निराशाजनक पहलू स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा की गेंदबाजी रही जिन्होंने 10 ओवर में 69 खर्च कर दिए जबकि उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 8, 2012, 17:41

comments powered by Disqus