Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 09:11
ज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसीपोर्ट आफ स्पेन : टूर्नामेंट में नाटकीय वापसी करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में गुरुवार को श्रीलंका को हराकर एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी । भारत के सामने सबसे बड़ा मौका है चैंपियन ट्राफी जीतने के बाद एक और ट्राफी जीतने का।
मौजूदा चैम्पियंस ट्राफी विजेता भारतीय टीम के लिये एक और खुशखबरी है कि मांसपेशी की चोट से जूझ रहे नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गुरुवार को होनेवाला मैच खेल सकते हैं । धोनी की उपलब्धता पर फैसला टास से पहले किया जायेगा। टूर्नामेंट के पहले चरण में दो मैच हारने के बाद भारत ने दो बोनस अंकों के साथ वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया ।
धोनी की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने कठिन दौर का बखूबी सामना करके भारत की मोर्चे से अगुवाई की । चार में से दो मैच जीतकर भारत शीर्ष टीम के रूप में फाइनल में पहुंचा । गुरुवार को मैच के लिये भारत का टीम संयोजन कमोबेश समान ही होगा । यदि धोनी फिट घोषित होते हैं तो मुरली विजय को बाहर रहना होगा । वैसे कोहली या धोनी में से कोई विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा ।
दूसरी ओर श्रीलंका की उम्मीदें एक बार फिर महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा पर टिकी होंगी । भारत के खिलाफ दोनों अतीत में कामयाब रहे हैं ।
श्रीलंका के लिये भी यह आसान नहीं होगा क्योंकि मंगलवार को ही उसे भारत ने हराया है । वेस्टइंडीज में अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत है । शानदार फार्म में चल रहे शिखर धवन और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे ।
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में 48 रन बनाये । इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 रन बनाये थे । धवन कल जल्दी आउट हो गए लेकिन मेजबान के खिलाफ 77 गेंद में 69 रन बनाये थे ।
भारतीय बल्लेबाजी की धुरी कोहली हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 गेंद में शतक बनाया था । दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा भी मैच विनर साबित हो सकते हैं ।
भारत के युवा गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके पिछले दो मैचों में जीत दिलाई है । 22 बरस के भुवनेश्वर कुमार ने आठ रन देकर चार विकेट लेते हुए अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी तीन विकेट लिये थे । उमेश यादव, ईशांत शर्मा और जडेजा भी प्रभावी रहे हैं ।
जहां तक श्रीलंका का सवाल है तो भारत के खिलाफ 24.4 ओवर में सिर्फ 96 रन पर सिमटने के बाद उसे अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा । उपुल थरंगा, दिनेश चांदीमल , लाहिरू तिरिमाने और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने की जिम्मेदारी होगी ।
भुवनेश्वर का पिछले मैच में प्रदर्शन वेस्टइंडीज में किसी भी भारतीय गेंदबाज का वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । उसने अमित मिश्रा के 31 रन पर चार विकेट (2011 ) के रिकार्ड को पछाड़ा ।
टीमें : भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रविंदर जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायुडु, मुरली विजय, शमी अहमद और आर विनय कुमार में से।
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज ( कप्तान ), कुशाल परेरा, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, लाहिरू थिरिमाने, महेला जयवर्धने, जीवन मेंडिस, अजंता मेंडिस, दिनेश चांदीमल, नुआन कुलाशेखरा, लसिथ मलिंगा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, दिलहारा लोकुहेटिगे और शमिंडा इरांगा।
First Published: Thursday, July 11, 2013, 09:11