Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 16:57
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : वनडे ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान टीम इंडिया के क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना मैदान पर ही भिड़ गए थे। जिससे दोंनों खिलाड़ियों की काफी किरकिरी हुई। उसके बाद दोनों ने माफी मांग ली है। बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार दोनों क्रिकेटरों ने टीम मैनेजर एम वी श्रीधर से बात की और मैदान पर अपने आचरण के लिए माफी मांगी।
अधिकारी ने बताया, रैना और जडेजा ने टीम मैनेजर से बात करके अपने मैदानी बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी मांग ली है। उन्होंने वादा किया कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। दोनों क्रिकेटरों को पता चल गया है कि उनका आचरण राष्ट्रीय टीम के सदस्यों जैसा नहीं था। बीसीसीआई के अंतरिम प्रमुख जगमोहन डालमिया ने कल कहा था कि बोर्ड ने मैनेजर से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी है ।
दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी और न ही उन्हें दंडित किया जायेगा। लेकिन चूंकि मामला विवादित हो गया है तो बोर्ड मामले का आधिकारिक दस्तावेज रखना चाहता है।
यह मामला उस समय हुआ जब रैना दो बार सुनील नारायण का कैच नहीं ले सके। 34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर नारायण को आउट करने के बाद जडेजा रैना की तरफ दौड़े और कुछ कडे शब्द कहे। इसके बाद रैना काफी नाराज हो गए और कप्तान विराट कोहली को बीच बचाव करना पड़ा।
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 16:57