ट्रेनिंग शिविर के दौरान उसेन बोल्ट का हुआ डोप टेस्ट

ट्रेनिंग शिविर के दौरान उसेन बोल्ट का हुआ डोप टेस्ट

ट्रेनिंग शिविर के दौरान उसेन बोल्ट का हुआ डोप टेस्ट किंग्सटन : महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट सहित जमैका टीम के सभी 44 एथलीटों का विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की तैयारी के लिए मास्को में आयोजित ट्रेनिंग शिविर के दौरान डोप परीक्षण किया गया। टीम अधिकारियों ने पुष्टि की कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी 9वाडा) के एजेंट मास्को में शिविर में पहुंचे जहां सभी खिलाड़ियों के खून के नमूने लिए गए।

यह स्पष्ट नहीं है कि इससे पहले क्या कभी पूरी राष्ट्रीय टीम को किसी बड़ी प्रतियोगिता के पूर्व संध्या पर परीक्षण के लिए कहा गया है या नहीं। सौ मीटर के पूर्व विश्व रिकार्ड धारक असाफा पावेल और उनके ट्रेनिंग साझेदार शेरोन सिंपसन सहित पांच एथलीट जून में किंग्सटन में जमैका चैम्पियनशिप के दौरान पाजीटिव पाए गए थे जिसके कारण पिछले दो महीने में जमैका के ट्रैक एवं फील्ड कार्यक्रम को कड़ी समीक्षा का सामना करना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 6, 2013, 15:53

comments powered by Disqus