Last Updated: Sunday, September 30, 2012, 18:55

कोलम्बो : आर.प्रेमदासा स्टेडियम में ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत रविवार को खेले गए सुपर-8 के ग्रुप-'दो' मुकाबले में आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के समक्ष 147 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 17.4 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की ओर से हरफनमौला शेन वॉटसन ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। इस जीत से आस्ट्रेलिया के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।
आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और वॉटसन ने पारी की शुरुआत की। वॉर्नर नौ गेंदों पर पांच रन बनाकर तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की गेंद पर बोल्ड हो गए। वॉर्नर जब आउट हुए उस समय आस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 10 रन था।
वॉटसन के रूप में आस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। स्पिनर रोबिन पीटरसन की गेंद पर वॉटसन को वायने पार्नेल ने कैच किया। वॉटसन ने 47 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने माइकल हसी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े।
हसी (45) और कैमरन व्हाइट (21) नाबाद लौटे। हसी और व्हाइट ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 38 रनों की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्कल और पीटरसन ने एक-एक विकेट झटका।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए जिनमें पीटरसन के 19 गेंदों पर छह चौकों की मदद से बनाए गए नाबाद 32 और फरहान बेहरादीन के 27 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए गए नाबाद 31 रन शामिल हैं।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रिचर्ड लेवी और हाशिम अमला ने पारी की शुरुआत की। मैच के पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर लेवी बोल्ड होकर पेवलियन लौट गए। लेवी को स्पिनर जेवियर डोर्थी ने बोल्ड किया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी जैक्स कैलिस के रूप में गिरा, जिन्हें छह रन के निजी योग पर डोर्थी ने विकेट कीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया।
अमला को वॉटसन ने वेड के हाथों कैच कराया। अमला 15 गेंदों पर 17 रन बना सके। अमला ने ज्यां पॉल ड्यूमिनी के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 25 रन जोड़े।
ड्यूमिनी 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डोर्थी की गेंद पर वेड ने स्टम्प आउट किया। ड्यूमिनी ने अब्राहम डिविलियर्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 31 रन जोड़े।
कप्तान डिविलियर्स के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पांचवां विकेट गिरा। डिविलियर्स को 21 रन के निजी योग पर वॉटसन ने जॉर्ज बैले के हाथों कैच कराया।
आस्ट्रेलिया की ओर से डोर्थी ने तीन जबकि वॉटसन ने दो विकेट झटके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 30, 2012, 16:04