ट्वेंटी-20 : इंग्लैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा श्रीलंका

ट्वेंटी-20 : इंग्लैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा श्रीलंका

ट्वेंटी-20 : इंग्लैंड को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा श्रीलंका पाल्लेकल : लेसिथ मालिंगा की दिल दहलाने वाली गेंदबाजी से श्रीलंका ने अपना विजय अभियान जारी रखकर सोमवार को इंग्लैंड को 19 रन से हराकर आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में जगह बनाई और साथ ही वेस्टइंडीज को भी अंतिम चार में पहुंचाया। इस तरह से मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को सुपर आठ से बाहर का रास्ता देखने पड़ा।

श्रीलंका का लगभग हर बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचा जिसमें माहेला जयवर्धने (38 गेंद पर 42 रन), एंजेलो मैथ्यूज (19 गेंद पर 28 ) और तिसारा परेरा (16 गेंद पर 26) का योगदान उल्लेखनीय रहा। ग्रीम स्वान (26 रन दो विकेट) और कप्तान स्टुअर्ट ब्राड (32 रन पर तीन विकेट) एक एक बार हैट्रिक बनाने की स्थिति में भी रहे लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका छह विकेट पर 169 रन बना गया।

इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी लेकिन मालिंगा ने पारी के तीसरे ओवर में चार गेंद के अंदर तीन विकेट लेकर उसे बुरी तरह थर्रा दिया। समित पटेल (48 गेंद पर 67 रन) और स्वान (20 गेंद पर 34 रन) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन इंग्लैंड नौ विकेट पर 150 रन ही बना पाया। मालिंगा ने 31 रन देकर पांच विकेट लिए।

इस तरह से श्रीलंका ग्रुप एक में अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष रहा जबकि वेस्टइंडीज चार अंक लेकर सेमीफाइनल में पहुंचा। वेस्टइंडीज ने आज पहले मैच में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराया था। मालिंगा ने पांचवीं गेंद पर बेयरस्टॉ को मिड आफ पर कैच कराया और आखिरी गेंद पर एलेक्स हेल्स को यार्कर पर एलबीडब्ल्यू करके स्कोर तीन विकेट पर 18 रन कर दिया।

इंग्लैंड को इन झटकों से उबारने की जिम्मेदारी पटेल ने संभाली। उन्होंने मैथ्यूज पर छक्का जड़कर हाथ खोले और फिर अजंता मेंडिस के पहले दो ओवर में ही पांच चौके लगाकर इस रहस्यमयी स्पिनर को लेकर बना ‘डर’ कम किया। अच्छी फार्म में चल रहे इयोन मोर्गन (15 गेंद पर 10 रन) जूझते हुए नजर आए और आखिर में अकिला धनंजय की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

वापसी करने वाले रवि बोपारा से काफी उम्मीद थी लेकिन वह छह गेंद पर एक रन बनाकर जीवन मेंडिस की गेंद पर बोल्ड हो गए।

मालिंगा का दूसरा ओवर पारी का 14वां ओवर था। जोस बटलर ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी लेकिन इसी ओवर में वह लांग लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। पटेल और स्वान ने आठवें विकेट के लिए 28 गेंद पर 51 रन जोड़े और इस बीच मालिंगा का गेंदबाजी विश्लेषण भी कुछ खराब किया। पटेल ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जबकि स्वान ने चार चौके और एक छक्का लगाया।

जयवर्धने को पिछले मैचों में धीमी ओवर गति के लिए चेतावनी मिली हुई थी और उन्होंने प्रतिबंध से बचने के लिए इस मैच में कुमार संगकारा को कप्तानी सौंप दी। स्वान ने 11वें ओवर में लगातार गेंदों पर इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को आउट करके श्रीलंका को बैकफुट पर भेज दिया। इसके साथ ही यह स्पिनर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट लेने वाला चौथा गेंदबाज भी बना।

जयवर्धने ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया लेकिन कप्तान संगकारा (12 गेंद पर 13 रन) कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। जीवन मेंडिस (13 गेंद पर 18) ने न सिर्फ हैट्रिक बचाई बल्कि स्वान के इस ओवर में दो चौके भी लगाए। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, October 2, 2012, 00:22

comments powered by Disqus