Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 14:15
मोहाली : चोट के बाद वापसी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि मौजूदा आईपीएल में तेज रफ्तार के ट्वेंटी20 प्रारूप के अनुकूल होने के लिए उन्होंने अपने खेल में कुछ सामंजस्य बिठाया है। वह विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जैसे धुरंधर के साथ रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इस बल्लेबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि मूल तकनीक जरूर होनी चाहिए, भले ही आप तेजी बढ़ाना चाहते हो। लेकिन मुझे लगता है कि यह सही समय पर तेजी बरतना भी है। मेरी मूल तकनीक वही है और यह सिर्फ खेल में कुछ सामंजस्य बिठाना है। पुजारा ने कहा कि गेल के बल्लेबाजी क्रम में शामिल होने से उन पर से कुछ दबाव कम हो जाता है।
उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी से दबाव कम हो जाता है इसलिये मैं अपनी नैसर्गिक बल्लेबाजी कर सकता हूं। मैं क्रीज पर जमने के लिये ज्यादा समय ले सकता हूं और अपने शाट खेलना शुरू कर सकता हूं। हालांकि ट्वेंटी20 में ज्यादा समय लेने की उम्मीद नहीं की जाती। उन्होंने बीती रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में टीम में वापसी की जिसमें पंजाब ने डेविड मिलर की 38 गेंद में 101 रन की शानदार पारी से 190 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
पुजारा ने मिलर की तारीफ करते हुए कहा कि हम 12वें ओवर तक मैच में बने हुए थे लेकिन इसके बाद उसने (मिलर) अपनी बल्लेबाजी की रफ्तार बढ़ानी शुरू की और फिर वह छा गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 14:15