Last Updated: Friday, September 21, 2012, 09:41

हम्बनटोटा : रिचर्ड लेवी (नाबाद 50) और हाशिम अमला (नाबाद 32) की उम्दा बल्लेबाजी तथा जैक्स कैलिस (15/4) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-`सी` के एक एकतरफा मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह पक्की कर ली है। ट्वेंटी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की विकेट के अंतर से यह सबसे बड़ी जीत है।
जिम्बाब्वे द्वारा दिया गया 94 रनों का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका की मजबूत बल्लेबाजी क्रम के लिए मामूली साबित हुआ। यही कारण था कि सलामी बल्लेबाज लेवी और अमला ने इस लक्ष्य को 12.4 ओवरों में हासिल कर लिया। अमला 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि लेवी ने 43 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। जिम्बाब्वे के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने वाले अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी कैलिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दक्षिण अफ्रीका ने ट्वेंटी विश्व कप इतिहास में विकेट के अंतर से अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की है। इससे पहले उसने 2007 के पहले संस्करण में जोहांसबर्ग में वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था। ट्वेंटी-20 विश्व कप में इससे पहले सिर्फ आस्ट्रेलिया ने 10 विकेट के अंतर से जीत हासिल की है। उसने 2007 में केपटाउन में श्रीलंका को इसी अंतर से पराजित किया था।
दक्षिण अफ्रीका ने 44 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की है। इस लिहाज से भी यह जीत उसके लिए एक नया कीर्तिमान बनाती है। यह अंतर गेंद शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका की ट्वेंटी-20 विश्व कप में अब तक की सबसे बड़ी और कुल तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इस हार ने जिम्बाब्वे को विश्व कप से बाहर कर दिया है। उसे अपने पहले ही मुकाबले में मेजबान श्रीलंका के हाथों 82 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस तरह ग्रुप-सी से दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका का सुपर-8 में पहुंचना तय हो गया है।
इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 93 रन बनाए। इसमें क्रेग इर्विन के सबसे अधिक 37 रन शामिल हैं। इर्विन ने 40 गेंदों पर चार चौके लगाए। जिम्बाब्वे की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हेमिल्टन मासाकाद्जा के साथ पारी की शुरुआत करने आए वुसी सिबांदा खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। सिबांदा जब आउट हुए उस समय जिम्बाब्वे का कुल योग दो रन था। उन्हें तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने बोल्ड किया। इसके बाद दो रन के ही कुल योग पर जिम्बाब्वे का दूसरा विकेट कप्तान ब्रेंडन टेलर के रूप में गिरा।
टेलर को चार रन के निजी योग पर मोर्कल ने कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। जिम्बाब्वे का तीसरा विकेट मासाकद्जा के रूप में गिरा। मासाकाद्जा को छह रन के निजी योग पर एल्बी मोर्कल ने रिचर्ड लेवी के हाथों कैच कराया। उस समय टीम का कुल योग 16 रन था। स्टुअर्ट मैत्सीकेनयेरी 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कैलिस ने रॉबिन पीटरसन के हाथों कैच कराया जबकि पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा को कैलिस ने अपना दूसरा शिकार बनाया। कैलिस ने चिगुम्बुरा को पगबाधा आउट किया। चिगुम्बुरा खाता भी नहीं खोल सके।
ग्रीम क्रीमर को कैलिस ने छह रन के निजी योग पर डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। जिम्बाब्वे का सातवां विकेट प्रॉस्पर उत्सेया के रूप में गिरा, जिन्हें पांच रन के निजी योग पर डेल स्टेन ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। एर्विन के रूप में कैलिस ने अपना चौथा शिकार किया। कैलिस ने इर्विन को डिविलियर्स के हाथों कैच कराया। इर्विन ने 40 गेंदों पर चार चौके लगाए। काएल जार्विस (9) और रे प्राइस (7) नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैलिस ने चार जबकि मोर्ने ने दो विकेट झटके। एल्बी और स्टेन के खाते में एक-एक विकेट गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 21, 2012, 00:07