ट्वेंटी-20 : टॉस जीत श्रीलंका ने किया गेंदबाजी का फैसला

ट्वेंटी-20 : टॉस जीत श्रीलंका ने किया गेंदबाजी का फैसला

ट्वेंटी-20 : टॉस जीत श्रीलंका ने किया गेंदबाजी का फैसलाहम्बनटोटा : श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत शनिवार को महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप-'सी' के एक मुकाबले टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।

बारिश की वजह से मैच तय समय पर शुरू नहीं हो सका जिसकी वजह से कुल ओवरों की संख्या में कटौती की गई है। इस प्रकार दोनों टीमें अब सात-सात ओवर का मैच खेलेंगी।

दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर सुपर-8 में जगह पक्की कर चुकी हैं। श्रीलंका ने पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे को 82 रनों से हराया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 22, 2012, 08:56

comments powered by Disqus