ट्वेंटी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

ट्वेंटी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया

ट्वेंटी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरायाडरबन : मध्यम गति के तेज गेंदबाज रोरी क्लेनवेल्ट (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने किंग्समीड में शुक्रवार को खेले गए तीन ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पराजित कर दिया। इस प्रकार मेजबान टीम श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई है। क्लेनवेल्ट को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए `मैन ऑफ द मैच` चुना गया।

कीवी टीम की ओर से रखे गए 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिणी अफ्रीकी टीम ने रिचर्ड लेवी (शून्य) और हेनरी डेविड्स (20) के विकेट गंवाकर 47 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। कप्तान फाफ ड्यू प्लेसिस (38) और क्विंटन डी कॉक (28) नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से मिशेल मैकग्लाशन और रॉनी हिरा के खाते में एक-एक विकेट गया।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कीवी टीम 18.2 ओवरों में 86 रनों पर ढेर हो गई। उसकी ओर से रॉब निकोल तीन, पीटर फुल्टन नौ, कप्तान ब्रेंडन मैक्लम छह, जेम्स फ्रेंकलिन शून्य, कॉलिन मुनरो 23, कोरेय एंडरसन पांच, नेथन मैक्लम एक, जिमी निशाम 10, हिरा पांच, मैकग्लाशन शून्य और डग ब्रेसवेल ने नाबाद 21 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेल स्टेन, मॉरिस और रॉबिन पीटरसन ने दो-दो जबकि रेयान मैक्लॉरेन ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 10:09

comments powered by Disqus