Last Updated: Friday, September 28, 2012, 17:44

कोलम्बो : दक्षिण अफ्रीका ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 दौर के तीसरे मुकाबले में शुक्रवार को कोलम्बो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के समक्ष जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा है। अफ्रीकी टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ज्यां पाल ड्युमिनी ने सबसे अधिक 48 रन बनाए।
पारी की शुरुआत रिचर्ड लेवी एवं हाशिम अमला ने की। दक्षिण अफ्रीका की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी और अमला छह के निजी योग पर यासिर अराफात की गेंद पर शोएब मलिक को कैच थमा बैठे। अभी दक्षिण अफ्रीका की पारी में 28 रन जुड़े थे कि लेवी आठ रन के निजी योग पर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
इसके बाद आए अनुभवी बल्लेबाज जैक कालिस ने भी निराश किया और वह सिर्फ 12 रन बना सके। कालिस, मोहम्मद हाफिज की गेंद पर शाहिद अफरीदी को कैच थमा बैठे।
फरहान बेहारडिएन को 18 रन के निजी योग पर हफीज ने विकेटकीपर कामरान अकमल के हाथों स्टम्प आउट कराया। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने 25 रन बनाए और उमर गुल की गेंद पर इमरान नजीर के हाथों कैच आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट ड्युमिनी के रूप में गिरा। ड्युमिनी को आराफात ने कामरान के हाथों कैच आउट कराया।
एल्बी मोर्कल सात रन पर एवं रॉबिन पीटरसन तीन रन पर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की तरफ से अराफात एवं हफीज ने दो-दो विकेट झटके जबकि अजमल एवं गुल के खाते में एक-एक विकेट आया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 28, 2012, 15:42