ट्वेंटी-20 : बारिश ने रोकी युवराज की वापसी, मैच रद्द

ट्वेंटी-20 : बारिश ने रोकी युवराज की वापसी, मैच रद्द

ट्वेंटी-20 : बारिश ने रोकी युवराज की वापसी, मैच रद्दविशाखापट्टनम : मूसलाधार बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को यहां पहला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच रद्द होने से कैंसर पर विजय पाने वाले जांबाज युवराज सिंह का मैदान पर वापसी का इंतजार बढ़ गया।

क्रिकेट के इतिहास में आठ सितंबर का दिन ऐतिहासिक बनने से पहले ही बारिश ने उसमें खलल डाल दिया।

युवराज ने कैंसर को मात देकर इस मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले थे। सभी की निगाहें इस जुझारू क्रिकेटर पर टिकी थी लेकिन अभी मैच शुरू हो पाता कि बदरा झमाझम बरसने लगे। एक घंटे से भी अधिक समय तक बारिश होने के कारण मैदान ताल में तब्दील हो गया।

हल्की बारिश इसके बाद भी होती रही और इसलिए अंपायरों सुधीर असनानी और एस रवि तथा मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने रात सवा दस बजे की अंतिम समयसीमा का इंतजार किये बिना ही साढ़े आठ बजे मैच रद्द करने का फैसला कर दिया।

अब युवराज को वापसी के लिये 11 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा। तब भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा। बारिश ने दुनियाभर में फैले युवराज के प्रशंसकों के अलावा 27 हजार की क्षमता वाले खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को भी खासा निराश किया।

दर्शक दोपहर बाद से ही स्टेडियम में पहुंचने लगे थे। सभी को युवराज की वापसी का बेसब्री से इंतजार था और यही वजह थी कि स्टेडियम में तिल रखने की भी जगह नहीं थी। युवराज दस महीने और अमेरिका में कीमोथेरेपी के तीन जटिल चक्रों से गुजरने के बाद वापसी कर रहे थे और इसलिए प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी उत्साहित था।

युवराज के चेहरे की मुस्कान देखते ही बनती थी लेकिन बारिश आने से वह भी निराश थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 20:45

comments powered by Disqus