Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 15:11

विशाखापत्तनम : महेंद्र सिंह धोनी ने यहां 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की शानदार पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और इस पिच पर भारतीय टीम जब आज न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला का पहला ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी तो इस पर रनों की बौछार होने की उम्मीद है।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर एमएसके प्रसाद, जो आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) के परिचालन निदेशक हैं, ने कहा, देश में यह हमारी सर्वश्रेष्ठ आउटफील्ड है। इस पिच पर काफी रन बनेंगे। यह खेल के इस प्रारूप को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हमें यहां 170 रन के स्कोर की उम्मीद है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले गए पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच का उदाहरण देते हुए प्रसाद ने कहा, यह पिच हमेशा बल्लेबाजों के मुफीद रही है। इसे अच्छी तरह बनाया है जिससे गेंद आराम से बल्ले पर आएगी।
भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पिछले अंतरराष्ट्रीय मैच में 290 रन का लक्ष्य सात गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था। प्रसाद ने कहा, दोनों टीमें बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगी। उन्होंने कहा कि इस पर ओस भी होगी लेकिन इससे ‘ज्यादा फर्क’ नहीं पड़ेगा।
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारत ने न्यूजीलैंड को दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से हराकर घरेलू सत्र की शानदार शुरुआत की।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 श्रृंखला से हरभजन सिंह की भी वापसी होगी। यह स्टार आफ स्पिनर पिछले साल इंग्लैंड दौरे के बाद से भारत की तरफ से नहीं खेला है।
युवराज और हरभजन दोनों ही 2007 के टी-20 और 2011 के वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। यदि फार्म देखी जाए तो विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उन पर यहां भी निगाहें टिकी रहेंगी।
सुरेश रैना को भी छोटे प्रारूप में अच्छे प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। मध्यक्रम में रोहित शर्मा को खुद को साबित करना होगा क्योंकि अब चूकने पर उन्हें प्रतिभाशाली मनोज तिवारी के लिए जगह खाली करनी पड़ सकती है। वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी को भी अपने तीखे तेवर दिखाने होंगे।
सहवाग टेस्ट श्रृंखला में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए थे जबकि गंभीर को भी जूझना पड़ा था लेकिन उन्होंने श्रीलंका में एकदिवसीय श्रृंखला और एकमात्र ट्वेंटी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
श्रीलंका दौरे में इरफान पठान के अच्छे प्रदर्शन से गेंदबाजी मजबूत हुई है। लक्ष्मीपति बालाजी ने भी साढ़े तीन साल बाद वापसी की है। यदि उन्हें जहीर खान के साथ गेंदबाजी का आगाज करने का मौका मिलता है तो वह इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे।
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट श्रृंखला में 18 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को अपने इशारों पर नचा चुके हैं। छोटे प्रारूप में भी उन्होंने काफी प्रभावित किया है और वह फिर से रोस टेलर एंड कंपनी के लिए परेशानी खड़ी करना चाहेंगे। दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत - महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी, अशोक डिंडा, पीयूष चावला और मनोज तिवारी में से।
न्यूजीलैंड-रोस टेलर (कप्तान), ब्रैंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, जेम्स फ्रैंकलिन, रोब निकोल, जैकब ओरम, डग ब्रेसवेल, डेनियल विटोरी, टिम साउथी, एडम मिलने, नाथन मैकुलम, रोनी हीरा, काइल मिल्स और बीजे वाटलिंग।
मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 12:46