ट्वेंटी-20 (महिला) : भारत खिताबी दौड़ से बाहर

ट्वेंटी-20 (महिला) : भारत खिताबी दौड़ से बाहर

गॉल : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप की खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है। शनिवार को गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में उसे इंग्लैंड के हाथों नौ विकेट से हार मिली।

भारतीय टीम इससे पहले अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के हाथों हार चुकी है। इस तरह लगातार दो पराजयों ने उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया है। महिला विश्व कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

बहरहाल, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूनम रावत (51) के शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों मे छह विकेट पर 116 रन बनाए। इसमें कप्तान मिताली राज के भी 35 रन शामिल हैं। मिताली ने अपनी 38 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए जबकि पूनम ने 57 गेंदों की तेज पारी में सात बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया।

इंग्लैंड की ओर से लाउरा मार्श ने दो सफलता हासिल की। जवाब में खेलने उतरी इंग्लिश् टीम ने कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स के शानदार अर्धशतक की बदौलत 17.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वुमैन ऑफ द मैच चुनी गई चार्लोट ने 56 गेंदों पर छह चौके लगाए और 35 गेंदों पर पांच चौकों तथा एक छक्के की मदद से 39 रन बनाने वाली मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। इस साझेदारी ने इंग्लिश टीम की जीत पक्की कर दी। चार्लोट और सारा टेलर (25) नाबाद लौटीं। टेलर ने 15 गेंदों पर चार चौके लगाए। भारत की ओर से एकमात्र सफलता रीमा मल्होत्रा को मिली। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 23:08

comments powered by Disqus