ट्वेंटी-20 में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से हारी

ट्वेंटी-20 में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से हारी

ट्वेंटी-20 में भारतीय महिला टीम इंग्लैंड से हारीकेंटरबरी (इंग्लैंड) : विकेट कीपर बल्लेबाज सारा टेलर (69) और लॉरा मार्श (41) की बेहतरीन बल्लेबाजी और उसके बाद डेनियेले वाट (10/2) की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को सेंट लॉरेंस मैदान पर खेले गए दो मैचों की श्रृंखला के पहले महिला ट्वेंटी-20 क्रिकेट मुकाबले में भारत को 33 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड की ओर से रखे गए 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 104 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कप्तान मिथाली राज ने सबसे अधिक 26 रनों की पारी खेलीं।

भारत की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज सुलक्ष्णा नाइक 25, हरमप्रीत कौर 15, झूलन गोस्वामी 12, अमिता शर्मा और पूनम राउत नौ-नौ तथा वेदा कृष्णमूति ने एक रन का योगदान दिया।

मोना मेशरम खाता खोले बगैर आउट हुईं जबकि नागराजन निरंजना (शून्य) और अर्चना दास (शून्य) नाबाद लौटीं। इंग्लैंड की ओर से केथरीन ब्रंट ने दो जबकि मार्श, एरन ब्रिंडल, हॉली कोल्विन और जेनी गन ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 137 रन बनाए। उसकी ओर से ब्रिंडल 10, लीडिया ग्रीनवे आठ और कैरोलेट एडवर्ड्स एक रन ही बना पाईं। गन आठ रन पर नाबाद लौटीं। भारत की ओर से गौहर सुल्ताना ने दो जबकि निरंजना और दास के खाते में एक-एक विकेट गया। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, June 27, 2012, 13:29

comments powered by Disqus