ट्वेंटी-20 रैकिंग में नंबर-1 बन सकता है भारत

ट्वेंटी-20 रैकिंग में नंबर-1 बन सकता है भारत

ट्वेंटी-20 रैकिंग में नंबर-1 बन सकता है भारतपुणे : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 रैंकिंग में भारत शीर्ष पर पहुंच सकता है लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले चारों मैचों को जीतना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को दो मैचों की श्रृंखला खेलनी है, जो गुरुवार से शुरू होने जा रही है। इसके बाद वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ दो मुकाबले में भिड़ेगा। पाकिस्तान के साथ पहला मैच 25 दिसंबर को बेगलुरू में होगा।

भारत इस समय तालिका में 120 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। अगर भारत चारों मैच जीत लेता है तो उसे 12 अंक हासिल होंगे और इस तरह वर्तमान में शीर्ष पर काबिज श्रीलंका से उसके पांच अंक अधिक हो जाएंगे।

ट्वेंटी-20 रैंकिंग की शुरुआत अक्टूबर 2011 में की गई थी और इसके बाद से भारत के पास यह पहला अवसर है जब वह शीर्ष पर पहुंच सकता है।

अगर भारत चार में से एक मैच हार भी जाता है तब भी वह दूसरे स्थान का दावेदार हो जाएगा। भारत अगर सभी मैच हार जाता है तो वह 106 अंकों के साथ खिसककर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 22:33

comments powered by Disqus