Last Updated: Tuesday, September 18, 2012, 09:30

हम्बानटोटा (श्रीलंका) : क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 विश्व कप के चौथे संस्करण की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को होगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सबसे चहेते आयोजन के रूप में उभरने के बावजूद किसी उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं रखा गया है।
विश्व कप का आगाज मेजबान श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पहले मुकाबले से होगा। उससे पहले न तो कोई म्यूजिक कन्सर्ट होगा और न ही आतिशबाजी होगी। मेजबान टीम और जिम्बाब्वे के लिए अच्छी खबर यह है कि बहुत अधिक रोचक नहीं होने के बावजूद उनके इस मुकाबले पर पूरे क्रिकेट जगत की नजर होगी।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-`ए` में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के साथ भारत और अफगानिस्तान की टीमों को रखा गया है। ग्रुप-`बी` में आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीमें हैं।
इसी तरह ग्रुप-`सी` में मेजबान श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम है। ग्रुप-`डी` में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर-8 में दो ग्रुप बनाए गए हैं जिनमें ग्रुप-1 और ग्रुप-2 है।
सुपर-8 की अपने-अपने वर्ग में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 18, 2012, 09:30