Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 09:43

पाल्लेकेले (श्रीलंका): ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत मंगलवार को पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ग्रुप-`डी` के अपने दूसरे और अंतिम लीग मुकाबले में खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में शुमार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी। पाकिस्तान ने रविवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 13 रनों से मात दी थी जबकि बांग्लादेश को पहले मुकाबले में कीवी टीम से हार झेलनी पड़ी थी।
वर्ष 2009 की चैम्पियन पाक टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे थे। कप्तान मोहम्मद हफीज ने 48 रन बनाए थे। इसके अलावा युवा बल्लेबाज नासिर जमशेद ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली थी।
इमरान नजीर ने 25 जबकि उमर अकमल ने 23 रन बनाए थे। पूर्व कप्तान शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी के रूप में पाक टीम के पास दो बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी हैं।
स्पिनर सईद अजमल बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। अजमल ने पहले मुकाबले में चार विकेट झटके थे। तेज गेंदबाजी की अगुआई उमर गुल करेंगे।
बांग्लादेशी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला 59 रनों से हार गई थी। उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश इस मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही करना चाहेगी, हालांकि बांग्लादेश सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर है।
कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के अलावा हरफनमौला शाकिब अल हसन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 09:43