ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप : मेक्लम ने दिखाया दम, बांग्लादेश बेदम

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप : मेक्लम ने दिखाया दम, बांग्लादेश बेदम

ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप : मेक्लम ने दिखाया दम, बांग्लादेश बेदमपाल्लेकेले (श्रीलंका) : अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्लम (123) की रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए ग्रुप-'डी' के एक मुकाबले में बांग्लादेश को 59 रनों से पराजित कर दिया। मौजूदा विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी की ओर से यह पहला शतक है। मैक्लम को उनकी बेहतरीन पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

मैक्लम ने इस दौरान ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड लेवी की ओर से खेली गई इस वर्ष 117 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो शतक लगाने वाले मैक्लम विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वर्ष 2010 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी।

कीवी टीम की ओर से रखे गए 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने सबसे अधिक 50 रन बनाए।

हुसैन ने 39 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद अशरफुल 21, महमूदुल्लाह 15, शाकिब अल हसन 11, मशरफे मुर्तजा और इलियास सनी पांच-पांच रन जबकि कप्तान मुशफिकुर रहीम ने चार रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल खाता खोले बगैर आउट हुए। जियाउर रहमान (14) और अब्दुर रज्जाक (शून्य) नाबाद लौटे। कीवी टीम की ओर से तेज गेंदबाज काएल मिल्स और टिम साउदी ने तीन-तीन जबकि नेथन मैक्लम और जैकब ओरम ने एक-एक विकेट झटका।

इससे पहले, कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

कीवी टीम को 19 रन के कुल योग पर शुरुआती झटका मार्टिन गुपटिल के रूप में लग चुका था। इसके बाद मैक्लम ने हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए सर्वाधिक 94 रन जोड़े।

फ्रेंकलिन के 35 रन के निजी योग पर आउट होने के बाद मैक्लम को कप्तान रॉस टेलर (नाबाद 14) का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े। मैक्लम ने अपनी पारी के दौरान 58 गेंदों पर 11 चौके और सात छक्के लगाए।

बांग्लादेश की ओर से रज्जाक ने दो जबकि मुर्तजा ने एक विकेट झटका। न्यूजीलैंड को इस जीत से दो अंक मिले और अब उसका मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 16:40

comments powered by Disqus