Last Updated: Tuesday, May 8, 2012, 04:15
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी नई दिल्ली: क्रिकेट से मैच फिक्सिंग का साया खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप पर फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया है।
आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट को इस बात का शक है कि टी-20 विश्वकप में स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग हो सकती है। आईसीसी को ऐसी सूचना मिली है कि खिलाडियों को लुभाने के लिए खूबसूरत लड़कियों का जाल बिछाया गया है। एसीएसयू के सदस्यों ने हाल ही में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से मुलाकात की थी।
श्रीलंका में 18 सितंबर से ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप शुरू होगा जो कि 7 अक्टूबर चल चलेगा। एसीएसयू के पास उन महिलाओं के नाम हैं जो फिक्सिंग के लिए श्रीलंका रवाना होने वाली हैं।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह अपनी सरजमीं पर होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप के दौरान काफी सतर्कता बरतेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि अवांछित तत्व खेल में शामिल नहीं हो सकें । श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सचिव निशांत रणतुंगा ने कहा कि उन्हें इस तरह की किसी योजना के बारे में नहीं पता और वे यह सुनिश्चित करने के लिये कि सट्टेबाज खेल में शामिल नहीं हो, काफी सतर्कता बरतेंगे ।
उन्होंने कि हमने इस तरह की बात नहीं सुनी है । श्रीलंका की खुफिया एजेंसियों और आईसीसी की मदद से हम हर व्यक्ति पर नजर रखेंगे, यह सामान्य प्रक्रिया है ।
First Published: Tuesday, May 8, 2012, 16:33