ट्वेंटी-20 विश्वकप : अफगानिस्तान को हरा इंग्लैंड भी सुपर-8 में

ट्वेंटी-20 विश्वकप : अफगानिस्तान को हरा इंग्लैंड भी सुपर-8 में

ट्वेंटी-20 विश्वकप : अफगानिस्तान को हरा इंग्लैंड भी सुपर-8 मेंकोलम्बो : मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड ने अपनी ताकत का अहसास कराते हुए आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-`ए` के एक बेहद एकतरफा मुकाबले में अफगानिस्तान को 116 रनों से हरा दिया। इस हार ने अफगानिस्तान को विश्व कप से बाहर कर दिया है जबकि इस ग्रुप से भारत और इंग्लैंड की टीमें सुपर-8 में पहुंचने में सफल रही हैं। भारत ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में 23 रनों से हराया था। उसे अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में इंग्लैंड से भिड़ना है।

बहरहाल, इंग्लैंड द्वारा दिए गए 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम 17.2 ओवरों में 80 रन ही बना सकी। कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड के नेतृत्व में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन किया और अफगान टीम का पुलिंदा सस्ते में बांधते हुए रन अंतर के लिहाज से अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रन अंतर के लिहाज से इंग्लैंड की इससे पहले की सबसे बड़ी जीत केपटाउन में 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 50 रनों के अंतर की थी। इंग्लैंड की ओर से समित पटेल, जेड डर्नबैक, ग्रीम स्वान और कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो विकेट लिए जबकि स्टुअर्ट फिन को एक सफलता मिली।

भारत के खिलाफ सहानीय प्रदर्शन करने वाली अफगान टीम के बल्लेबाज इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए। गुलबोदिन नैब को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज इंग्लिश टीम की धार के नहीं टिक सका। नैब ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। नैब ने ट्वेंटी-20 में आठवें क्रम पर खेलते हुए सभी टीमों के बीच अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग हासिल किया।

नैब ने शापूर खान (9) के साथ नौवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी निभाई। यह साझेदारी उस समय हुई जब अफगान टीम 26 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा चुकी थी और ट्वेंटी-20 विश्व कप के सबसे न्यूनतम स्कोर की ओर बढ़ रही थी। हालांकि वह खुद को विश्व कप के अपने न्यूनतम स्कोर को फिर से दोहराने से नहीं बचा सकी। इससे पहले भी अफगान टीम का न्यूनतम स्कोर 80 रन था, जो उसने 2010 में ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।

नैब और शापूर ने अपने साहस से एक बार फिर अफगान टीम का सिर ऊंचा दिया लेकिन सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शाहजाद (1), कप्तान नवरोज मंगल (8), शफीउल्लाह (0), करीम सादिक (5), असगर स्टैनिकजई (4), मोहम्मद नबी (1), समीउल्लाह सेनवारी (2), दौलत जारदान (0) ने निराश किया। इससे पहले, इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए जिसमें ल्यूक राइट के सबसे अधिक 55 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से बनाए गए नाबाद 99 रन शामिल है।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत क्रेग कीसवेटर और एलेक्स हालेस ने की। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और कुल रन संख्या में अभी एक भी रन नहीं जुड़ा था कि मध्यम गति के तेज गेंदबाज शापूर जादरान ने मैच के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर कीसेवटर को बोल्ड कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। कीसवेटर खाता भी नहीं खोल सके।

इंग्लैंड को दूसरा झटका हालेस के रूप में लगा। हालेस 31 रन के निजी योग पर रन आउट हो गए। उन्होंने राइट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। इयोन मोर्गन 27 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें इजातुल्लाह दवलतजई ने कप्तान नवरोज मंगल के हाथों कैच कराया। मोर्गन ने राइट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।

जोस बटलर के रूप में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। बटलर 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दवलतजई ने पगबाधा आउट किया। जॉनी बेयरस्टो 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बेयरस्टो को दवलत जादरान ने करीब सादिक के हाथों कैच कराया। समित पटेल (शून्य) नाबाद लौटे। अफगानिस्तान की ओर से दवलतजई ने दो जबकि शापूर और दवलत ने एक-एक विकेट झटका। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 21, 2012, 23:08

comments powered by Disqus