ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए विटोरी उपलब्ध

ट्वेंटी-20 विश्वकप के लिए विटोरी उपलब्ध


वेलिंग्टन : हरफनमौला खिलाड़ी डेनियल विटोरी ने बुधवार को घोषणा की कि वह सितम्बर महीने में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहेंगे। विटोरी ने गत वर्ष टेस्ट मैचों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मुकाबलों से खुद को अलग कर लिया था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने विटोरी की उपलब्धता की घोषणा का स्वागत किया है और खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि विटोरी के अनुभव का लाभ पूरी टीम को मिल सकेगा। व्हाइट ने एक बयान में कहा कि विटोरी 2009 में ट्वेंटी-20 के नम्बर एक गेंदबाज रह चुके हैं। उन्हें खेल की इस विधा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में स्थान दिया जाता है।

उन्होंने कहा कि उनकी उपस्थिति से टीम को मजबूती मिलेगी। श्रीलंकाई माहौल में उनकी गेंदबाजी कारगर साबित होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 20:38

comments powered by Disqus