ट्वेंटी-20 विश्वकप: वेस्टइंडीज को रौंदकर श्रीलंका सेमीफाइनल में

ट्वेंटी-20 विश्वकप: वेस्टइंडीज को रौंदकर श्रीलंका सेमीफाइनल में

ट्वेंटी-20 विश्वकप: वेस्टइंडीज को रौंदकर श्रीलंका सेमीफाइनल मेंपाल्लेकल : अजंता मेंडिस की फिरकी के जादू के बाद कप्तान महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा की आकषर्क पारियों की मदद से श्रीलंका आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सुपर आठ मैच में आज यहां वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना।

जयवर्धने ने 49 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 65 रन की पारी खेलने के अलावा संगकारा (34 गेंद में नाबाद 39, पांच चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 108 रन की अटूट की साझेदारी की जिससे मेजबान टीम ने 130 रन के लक्ष्य को 15 . 2 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह श्रीलंका की वेस्टइंडीज पर चार मैचों में चौथी जीत है। उसने इसके साथ ही विकेट के लिहाज ने अपनी सबसे बड़ी जीत की बराबरी भी की। इससे पहले उसने जून 2011 को इंग्लैंड को भी नौ विकेट से हराया था।

इससे पहले अजंता मेंडिस ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज पांच विकेट पर 129 रन ही बना सका जो पाल्लेकल अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए किसी भी टीम का न्यूनतम स्कोर है। वेस्टइंडीज की ओर से मार्लन सैमुअल्स ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि ड्वेन ब्रावो ने 40 रन की पारी खेली।

श्रीलंका दो मैचों में दो जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना। ग्रुप की तीन अन्य टीम वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के एक.एक जीत से दो.दो अंक हैं। इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जाने वाली अगली टीम का फैसला एक अक्तूबर को होगा जब श्रीलंका का सामना इंग्लैंड जबकि वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

पारी का आगाज करने उतरे मैन आफ द मैच जयवर्धने और संगकारा ने इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। दोनों ने एक दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंद को सबक सिखाने में कोताही भी नहीं बरती। दोनों ने छह ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 55 रन तक पहुंचाया। संगकारा इस पारी के दौरान सुनील नारायण पर चौका जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के छठे और श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले उनके हमवतन दिलशान और जयवर्धने यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। जयवर्धने ने वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी की गेंद पर एक रन के साथ 45 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसी ओवर में डीप मिडविकेट के उपर से छक्का भी जड़ा।

श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम छह ओवर में 19 रन की दरकार थी। संगकारा और जयवर्धने ने 15वें ओवर में रामपाल पर दो-दो चौके जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया और फिर आसानी से जीत दर्ज की। इससे पहले वेस्टइंडीज की टीम एक समय 16 ओवर में चार विकेट पर 91 रन बनाकर जूझ रही थी। सैमुअल्स (35 गेंद में 50 रन, चार चौके और दो छक्के) ने हालांकि आंद्रे रसेल (नाबाद 19) के साथ पांचवें विकेट के लिए 3 . 3 ओवर 33 रन जोड़कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने इससे पहले ब्रावो के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी भी की। श्रीलंका के गेंदबाजों ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के सैमी के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। वेस्टइंडीज पावर प्ले के छह ओवर में दो विकेट पर 20 रन ही बना सका।

सलामी बल्लेबाज जानसन चार्ल्स (12) ने लसिथ मलिंगा के ओवर में दो चौके जड़े लेकिन इसके बावजूद पावर प्ले में सिर्फ तीन चौके लगे। जयवर्धने ने पांचवें ओवर में गेंद अजंता मेंडिस को थमाई जिन्होंने चार्ल्स को संगकारा के हाथों स्टंप करा दिया। चार्ल्स ने 21 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे। नुवान कुलशेखरा ने अगले ओवर में आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (नौ गेंद में दो रन) को भी स्टंप कराया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 16 रन हो गया।

ब्रावो और सैमुअल्स ने इसके बाद पारी को संभाला। कुलशेखरा पर चौके से खाता खोलने वाले ब्रावो ने रंगना हेराथ पर छक्का जड़ा। सैमुअल्स 10 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब हेराथ की गेंद पर संगकारा ने स्टंप का मौका गंवा दिया। ब्रावो और सैमुअल्स हालांकि रन गति बढ़ाने में नाकाम रहे। ब्रावो पर इसका असर साफ दिखने लगा और जीवन मेंडिस ने उन्हें लांग आन पर तिलकरत्ने दिलशान के हाथों कैच करा दिया। उन्होंेने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे। अजंता मेंडिस ने अगले ओवर में आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (01) के स्टंप बिखेर दिए। सैमुअल्स और रसेल ने कुछ आकषर्क शाट खेलकर वेस्टइंडीज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। सैमुअल्स ने 18वें ओवर में कुलशेखरा पर छक्का और दो चौके मारे। रसेल ने भी इस ओवर में एक छक्का जड़ा जिससे वेस्टइंडीज ने 21 रन बटोरे। मैथ्यूज के पारी के अंतिम ओवर में सैमुअल्स ने दिलशान को कैच थमाया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 29, 2012, 23:03

comments powered by Disqus