ट्वेंटी-20 : वेस्टइंडीज के 4 विकेट पर 87 रन, गेल आउट

ट्वेंटी-20 : वेस्टइंडीज के 4 विकेट पर 87 रन, गेल आउट

ट्वेंटी-20 : वेस्टइंडीज के 4 विकेट पर 87 रन, गेल आउटकोलम्बो : आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मेजबान श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवरों में चार विकेट पर 87 रन बना लिए हैं।

मार्लन सैमुएल्स 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। सलामी बल्लेबाज जॉन्सन चार्ल्स खाता खोले बगैर आउट हुए जबकि विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल तीन रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोलाड्र 2 रन और ब्रावो 19 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंका की ओर से मैथ्यूज और अजंता मेंडिस ने एक-एक विकेट झटका है।

श्रीलंका टीम ने इस मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश टीम में एक परिवर्तन किया है। स्पिनर रंगना हेराथ की जगह अकिला धनंजय को श्रीलंकाई टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज ने अपनी अंतिम एकादश टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

मेजबान श्रीलंका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गुरुवार को 2009 की चैम्पियन पाकिस्तान को 16 रनों से हराया था जबकि 2006 के बाद पहली बार आईसीसी के किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली कैरेबियाई टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को 74 रनों के बड़े अंतर से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 19:02

comments powered by Disqus