ट्वेंटी-20: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया

ट्वेंटी-20: श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को हराया

कोलम्बो : श्रीलंका महिला टीम ने कोलम्बो के प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए पांच मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला के चौथे मैच में वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज से मिले 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 3 गेंद शेष रहते छह विकेट गंवाकर जीत हासिल की।

श्रीलंका की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसका पहला 15 रनों के कुल योग पर गिर गया। यशोदा मेंडिस 8 रन बनाकर चलती बनीं। श्रीलंका को 47 रनों के कुल योग पर दो लगातार झटके लगे। लेकिन बाद के बल्लेबाजी ने छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए टीम को जीत दिलाई।

श्रीलंका के लिए शशिकला श्रीवर्धने और दीपिका रासांगिका ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। उनके अलावा निपुणी हंसिका ने 17 और वीराकोड्डी ने 16 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट स्टेफनी टेलर ने प्राप्त किए।

इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पूरी टीम 19.4 ओवरों में 101 रनों पर आलआउट हो गई। सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी टेलर ने खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। अन्य बल्लेबाजों में देआंद्रा डॉटिन (13), किसिया नाइट ने 10 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट शशिकला ने हासिल किए। उनके अलावा इशानी कौशल्या और उद्देशिका प्रबोधनी ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। वेस्टइंडीज पांच मैचों की श्रंखला में 3-1 से आगे है। श्रृंखला का अंतिम मैच 8 मार्च को खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 15:05

comments powered by Disqus