Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 22:22
लंदन : इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज केविन पीटरसन को अगले माह श्रीलंका में आयोजित होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए घोषित टीम में जगह नहीं दी गई है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की ओर से मंगलवार को घोषित 15 सदस्यीय सूची में पीटरसन का नाम नहीं है। इस टीम में नॉटिंघमशॉयर के बल्लेबाज माइकल लम्ब और ससेक्स के हरफनमौला ल्यूक राइट की वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी वर्ष 2010 में विजेता टीम के सदस्य थे। हरफनमौला रवि बोपारा भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
ज्ञात हो कि इंग्लैंड आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप की मौजूदा चैम्पियन है। इंग्लैंड ने जब यह खिताब जीता था उस समय पीटरसन ने उसकी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।
पिछले दिनों एमएमएस विवाद के चलते पीटरसन को लार्ड्स टेस्ट से भी बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पीटरसन ने खुद खुालासा किया था कि उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को एसएमएस भेजे थे जिसमें कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस और कोच एंडी फ्लावर के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे। इस विवाद के बाद ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि पीटरसन को शायद ही ट्वेंटी-20 विश्व कप में जगह दी जाए।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्योफ मिलर ने कहा कि पीटरसन के भविष्य पर अभी चर्चा जारी है। इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेलेगी। पीटरसन को इससे भी दूर रखा गया है। तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड टीम के कप्तान होंगे। इंग्लिश टीम अपने अभियान की शुरुआत 21 सितम्बर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी।
इंग्लिश टीम इस प्रकार है : स्टुअर्ट ब्रॉड (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ, रवि बोपारा, टिम ब्रेस्नन, डैनी ब्रिग्स, जोस बटलर, जेड डर्नबाक, स्टीवन फिन, एलेक्स हालेस, क्रेग कीसवेटर, माइकल लम्ब, इयोन मोर्गन, समित पटेल, ग्रीम स्वान और ल्यूक राइट। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 22:22