Last Updated: Friday, July 27, 2012, 00:36
दुबई : श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि सितंबर में होने वाले आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप में उनकी टीम को घरेलू सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा क्योंकि स्थानीय परिस्थितियों के ज्ञान से उन्हें विश्व कप जीतने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी।
संगकारा ने ‘आईसीसी क्रिकेट 360’ से कहा कि हमारे पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। जो भी अंतिम टीम में जगह बनाएगा वह आईसीसी विश्व ट्वेंटी-20 जीतने के लिए हमारे पास उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होंगे। परिस्थितियों का जानना और घरेलू सरजमीं पर खेलने से हमें फायदा और अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी।
संगकारा का हालांकि मानना है कि टूर्नामेंट की तैयारियां श्रीलंका के लिये टूर्नामेंट के दौरान महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि तैयारियां बेहद महत्वपूर्ण होने जा रही हैं। तब यह लाटरी कम रहेगा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना अधिक अहम हो जाएगा। बेशक टी20 में दो गेंद या ओवर में तस्वीर बदल जाती है।
संगकारा ने कहा कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि वह उस युग में खेल रहे हैं जबकि उनकी टीम देश और विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि आईसीसी विश्व कप क्रिकेट के फाइनल और आईसीसी विश्व ट्वेंटी . 20 के फाइनल में खेलना बेजोड़ है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 27, 2012, 00:36