ट्वेंटी20 अभ्यास मैच: भारत ने श्रीलंका को हराया

ट्वेंटी20 अभ्यास मैच: भारत ने श्रीलंका को हराया

ट्वेंटी20 अभ्यास मैच: भारत ने श्रीलंका को हरायाकोलंबो: कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 55) की कप्तानी पारी और उसके बाद इरफान पठान (25/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 26 रनों से पराजित कर दिया। पी.सारा ओवल में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में भारत की ओर से रखे गए 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 19.3 ओवरों में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 32, जीवन मेंडिस 26, लाहिरू थिरिमाने 24, एंजेलो मैथ्यूज 16 और थिसिरा परेरा ने 10 रन का योगदान दिया। उसके तीन बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जिनमें कप्तान माहेला जयवर्धने, नुवान कुलासेकरा और लसिथ मलिंगा शामिल हैं। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान एक रन बनाकर आउट हुए। दिलशान मुनावीरा ने तीन रन बनाए जबकि रंगना हेराथ खाता खोले बगैर नाबाद लौटे।

भारत की ओर से लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन जबकि जहीर खान और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट झटका। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 146 रन बनाए थे।

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 37, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने 12-12, युवराज सिंह 11 जबकि विराट कोहली आठ रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर हाथ में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए।

गम्भीर ने पांच रन बनाए। पठान दो रन पर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से कुलासेकरा ने दो जबकि मलिंगा, मैथ्यूज और हेराथ ने एक-एक विकेट झटका। उल्लेखनीय है कि ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन 18 सितम्बर से श्रीलंका में होने वाला है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 12:56

comments powered by Disqus